वेदनाथपुरम में मड़ियांव थाना प्रभारी ने रोका अंतिम संस्कार, लोगों ने किया हंगामा

वेदनाथपुरम में मड़ियांव थाना प्रभारी ने रोका अंतिम संस्कार, लोगों ने किया हंगामा
WhatsApp Channel Join Now
वेदनाथपुरम में मड़ियांव थाना प्रभारी ने रोका अंतिम संस्कार, लोगों ने किया हंगामा


लखनऊ, 13 जून (हि.स.)। लखनऊ में मड़ियांव थाना क्षेत्र के वेदनाथपुरम स्थित अंत्येष्टि स्थल पर अंतिम संस्कार करने पहुंचें लोगों को प्रभारी निरीक्षक शिवानन्द मिश्रा ने रोक दिया। अंतिम संस्कार के लिए रोकने पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और मौके पर पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे। लोगों ने जमकर हंगामा करते हुए स्थानीय विधायक नीरज बोरा को मोबाइल पर कॉल कर पूरे मामले से अवगत कराया।

मडियांव के सेमारा गौढ़ी से शव लेकर सैकड़ों लोग अंतिम संस्कार के लिए वेदनाथपुरम स्थित अंत्येष्टि स्थल पर गुरुवार पहुंचे। अभी लोगों ने लकड़ियां ही लगवायी थी कि तभी वहां मड़ियांव थाना प्रभारी शिवानन्द मिश्रा पहुंच गये और उन्होंने लोगों को शव का अंतिम संस्कार करने से रोक दिया। थाना प्रभारी शिवानन्द ने कहा कि स्थानीय लोगों का मानना है कि यहां पर चारों ओर आबादी है, ऐसे में शवदाह करना उचित नहीं है। नदी के लिए किनारे बने अंत्येष्टि स्थलों पर ही आप सभी शव का अंतिम संस्कार करें।

मड़ियांव थाना प्रभारी की बातों को सुनकर लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। आक्रोशित लोगों ने कहा कि यहां कई वर्षों से वे आते रहे हैं और अंतिम संस्कार करते हैं, फिर आज उन्हें क्यों रोका जा रहा है। अंतिम संस्कार को रोकने वाले पुलिस कर्मी कौन होते हैं। ये वर्षों से चली आ रही परम्परा में है। यह स्थान अंत्येष्टि स्थल घोषित है।

इस दौरान कुछ लोगों ने विधायक नीरज बोरा को मोबाइल लगाकर सारी बातें बतायी और प्रभारी निरीक्षक शिवानन्द से वार्ता करने को कहा, जिस पर उन्होंने वार्ता करने से मना कर दिया। कुछ देर बाद वहां लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। विधायक नीरज बोरा ने पुन: प्रभारी निरीक्षक से वार्ता की और सामाजिक कार्य में बाधा ना डालने की हिदायत दी इसके बाद वहां लोगों ने अंतिम संस्कार कार्य को पूरा किया।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story