ट्रेन में बोरे में बंद किशोरी की लाश मामले का खुलासा,हत्यारोपी गिरफ्तार

ट्रेन में बोरे में बंद किशोरी की लाश मामले का खुलासा,हत्यारोपी गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
ट्रेन में बोरे में बंद किशोरी की लाश मामले का खुलासा,हत्यारोपी गिरफ्तार


वाराणसी,15 मार्च (हि.स.)। बनारस स्टेशन पर खड़ी लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस के एक बोगी में बोरे में बंद किशोरी की लाश मामले का पर्दाफाश पुलिस ने कर दिया। पुलिस ने हत्यारोपी कोचिंग संचालक संजय पटेल को गिरफ्तार कर लिया। किशोरी हत्यारोपी के कोचिंग में पढ़ती थी। आरोपी ने किशोरी को प्रेमजाल में फांस कर संबंध बनाया और गर्भ ठहरने पर उसे मार डाला। शुक्रवार को एडीसीपी गोमती जोन आशीष पटेल, एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव ने हत्यारोपी को मीडिया के सामने पेश किया।

गिरफ्तार संजय पटेल ने बताया कि वर्ष 2022 में किशोरी कक्षा 09 में उसके कोचिंग में पढ़ने के लिए आई थी। इसी दौरान उसने छात्रा को प्रेमजाल में फंसा कर संबंध बना लिया। इससे वह गर्भवती हो गई। संजय ने छात्रा का गर्भपात कराने के लिए दबाव बनाया तो छात्रा ने अस्पताल जाने से बदनामी की बात कहकर इनकार कर दिया। गर्भ गिराने के लिए उसने किशोरी को कई बार दवा खिलाई, लेकिन गर्भपात नहीं हुआ।

किसी को उसके शर्मनाक कृत्य की जानकारी न हो इसलिए उसने किशोरी को 19 फरवरी को कोचिंग पर बुलाया। शाम करीब चार से पांच बजे के बीच जब सभी पढ़ने वाले बच्चे चले गये, एक कमरे में वह किशोरी को ले गया। इसके बाद उसने किशोरी को जमीन पर लिटा कर उसे सुस्ती लाने वाली गोली खिला दी। मुंह पर टेप लगा दिया। इसके बाद पूरा सिर और गला एक पन्नी से बंद कर दिया। दम घुटने से किशोरी की मौत हो गई। कोचिंग संचालक ने इसके बाद मृत छात्रा का हाथ-पैर बांधकर बोरी में रख दिया। इसके बाद बोरी का मुंह सूजे से सिल दिया। अगले दिन 20 फरवरी की भोर में बाइक पर बोरी में भरी लाश बांधी और कोचिंग से सेवापुरी रेलवे स्टेशन पहुंचा। यहां लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस में शव रख दिया।

आरोपी को लगा कि ट्रेन लखनऊ जाएगी। वहां पुलिस अज्ञात शव का निस्तारण कर देगी। किशोरी की शिनाख्त नहीं हो सकेगी और कभी घटना का खुलासा नहीं हो सकेगा,वह साफ बच जाएगा। सेवापुरी से ट्रेन लखनऊ पहुंची तो वहां सफाई कर्मियों की बोरी पर निगाह नहीं पड़ी। इसके बाद ट्रेन बनारस रेलवे स्टेशन पर 20 फरवरी की रात आई। यात्रियों के जाने के बाद सफाई कर्मियों ने बोरी देखी और पुलिस को इसकी जानकारी दी। अगले दिन मृत किशोरी के परिजनों ने शिनाख्त की। इसके बाद पुलिस टीम ने गहन छानबीन की और मामले की तह तक पहुंच गए।

घटना का पर्दाफाश करने में क्राइम ब्रांच प्रभारी मनीष मिश्रा, उप निरीक्षक गौरव कुमार सिंह, विनोद कुमार विश्वकर्मा, कपसेठी थानाध्यक्ष राजीव सिंह, उप निरीक्षक जगदंबा सिंह, सर्विलांस सेल प्रभारी दिनेश कुमार यादव शामिल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story