पुलिस ने अपहरण के आठ घंटे के भीतर युवक को मुक्त कराया, तीन गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
पुलिस ने अपहरण के आठ घंटे के भीतर युवक को मुक्त कराया, तीन गिरफ्तार


बांदा, 01 मार्च (हि.स.)। बांदा जिले के गिरवां थाना क्षेत्र से अगवा किए गए एक युवक को पुलिस ने महज आठ घंटे में बरामद कर लिया। इस दौरान पुलिस ने मध्य प्रदेश के तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया, जो अपहरण में शामिल थे।

पुलिस क्षेत्राधिकारी नरैनी अंबुजा त्रिवेदी के अनुसार, चित्रकूट जिले के पहाड़ी थाना क्षेत्र के देवल गांव निवासी 24 वर्षीय बबलू को गिरवां थाने के पास स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरू इंटर कॉलेज के निकट से जबरदस्ती एक कार में अपहरणकर्ताओं ने उठा लिया था। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और तत्काल टीमें गठित कर साक्ष्य एकत्र किए गए।

तेजी से की गई कार्रवाई के चलते पुलिस ने आठ घंटे के भीतर मामले का खुलासा करते हुए खानपुर गांव के पास नदी किनारे के एक कच्चे रास्ते से बबलू को सुरक्षित मुक्त करा लिया। इस दौरान मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के लवकुश थाना क्षेत्र के बगमऊ गांव के निवासी लवकेश राजपूत, साहिल राजपूत और क्रीसं राजपूत को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अपहरण में इस्तेमाल की गई दो कारें, दो पीली धातु की जंजीरें, एक सफेद धातु का कंगन और नौ स्मार्टफोन बरामद किए हैं। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह

Share this story