पुलिस झंडा दिवस: रिजर्व पुलिस लाइन क्वार्टर गार्द पर फहराया पुलिस ध्वज

पुलिस झंडा दिवस: रिजर्व पुलिस लाइन क्वार्टर गार्द पर फहराया पुलिस ध्वज
WhatsApp Channel Join Now
पुलिस झंडा दिवस: रिजर्व पुलिस लाइन क्वार्टर गार्द पर फहराया पुलिस ध्वज




गोरखपुर, 23 नवम्बर (हि.स.)। गुरुवार को गोरखपुर पुलिस झंडा दिवस का आयोजन हुआ। पुलिस लाइन में होने वाले आयोजन में रिजर्व पुलिस लाइन क्वार्टर गार्द पर पुलिस ध्वज फहराया गया। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर और जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश को झंडा लगाया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने रिजर्व पुलिस लाइन क्वार्टर गार्द पर पुलिस ध्वज फहराकर सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी। इस दौरान एसएसपी डॉ. गौरव ने रिजर्व पुलिस लाइन क्वार्टर गार्द पर मौजूद अफसरों और कार्मिकों को पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश, लखनऊ का संदेश पढ़कर सुनाया। सभी को अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का सबक दिया और पुलिस ध्वज की गरिमा बनाये रखने को प्रेरित किया।

बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग के वीर जवानों के शौर्य, कर्तव्य परायणता एवं उत्कृष्ट कर्तव्यनिष्ठा को देखते हुए भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु ने 23 नवम्बर 1952 में उत्तर प्रदेश पुलिस को पुलिस ध्वज प्रदान किया था। उत्तर प्रदेश पुलिस पूरे भारत का प्रथम राज्य पुलिस बल है, जिसे उसके अप्रतिम योगदान के लिए पुलिस कलर अर्थात पुलिस ध्वज प्रदान किया गया।

पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अरुण कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी, पुलिस अधीक्षक अपराध इंदु प्रभा सिंह, सहायक पुलिस अधीक्षक मानुष पारीक आदि ने भी अपने-अपने कार्यालय, थाना और चौकियों पर पुलिस ध्वज फहराकर पुलिस झंडा दिवस के भागीदार बने।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. आमोदकांत /बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story