जालौन में पुलिस परीक्षा का 14 केंद्रों में आयोजन, 27 हजार 264 परिक्षार्थी देंगे परीक्षा

जालौन में पुलिस परीक्षा का 14 केंद्रों में आयोजन, 27 हजार 264 परिक्षार्थी देंगे परीक्षा
WhatsApp Channel Join Now
जालौन में पुलिस परीक्षा का 14 केंद्रों में आयोजन, 27 हजार 264 परिक्षार्थी देंगे परीक्षा


जालौन, 17 फरवरी (हि.स.)। जनपद में उत्तर प्रदेश पुलिस की 17 और 18 को पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। सुचिता पूर्ण परीक्षा को लेकर प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। जिले में 14 सेंटरों पर चार शिफ्ट में करीब 27 हज़ार से अधिक परीक्षार्थी पुलिस भर्ती की परीक्षा देंगे। सकुशल परीक्षा कराए जाने के लिए शिक्षा विभाग के साथ-साथ पुलिस महकमे ने भी पूरी व्यवस्था कर रखी है। दो दिन तक होने वाली परीक्षा को निष्पक्षता व शांतिपूर्वक तरीके से कराया जा सके, इसके लिए 14 परीक्षा केंद्रों के 100 मीटर के दायरे में धारा 144 लगी रहेगी और सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिसकर्मियों के अलावा, स्टेटिक टीम, एसओजी, सर्विलांस व साइबर क्राइम टीम परीक्षा में निगरानी रखेगी।

उत्तर प्रदेश में आज शनिवार और रविवार को पुलिस आरक्षी भर्ती होनी है। निष्पक्षता व शांतिपूर्ण तरीके से पुलिस भर्ती परीक्षा हो इसके लिए पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ईरज राजा ने युद्ध स्तर पर मातहतों को तैयारी कराई हैं। उन्होंने शिक्षा विभाग के तैयारियों का जायजा भी लिया। पुलिस भर्ती परीक्षा का सबसे बड़ा केंद्र एसआर इंटर कॉलेज को बनाया गया, जिसमें 752 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। जबकि महर्षि में 600, एल्ड्रिच में 600, मॉर्निंग स्टार में 600 और बाकी केंद्रों पर 500 से 200 तक परीक्षार्थी रहेंगे। सभी 14 सेंटरों पर चारों शिफ्ट में भारी पुलिस फोर्स तैनात रहेगा। इसके अलावा परीक्षा केंद्र के अंदर एक केंद्र पर्यवेक्षक, एक केंद्र व्यवस्थापक, एक स्टेटेक मजिस्ट्रेट मौजूद रहेंगे। जबकि निगरानी सेक्टर मजिस्ट्रेट व सीओ करेंगे। वहीं पुलिस भर्ती परीक्षा में 14 केंद्रों में शामिल होने के लिए पड़ोसी जिलों से भी परीक्षार्थी आएंगे। जिसमें औरैया, झांसी, ललितपुर, कानपुर देहात व कानपुर नगर के परीक्षार्थी शामिल होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ विशाल/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story