प्रयागराज के 63 केन्द्रों पर हो रही पुलिस भर्ती परीक्षा, अधिकारियों ने किया निरीक्षण

WhatsApp Channel Join Now
प्रयागराज के 63 केन्द्रों पर हो रही पुलिस भर्ती परीक्षा, अधिकारियों ने किया निरीक्षण


प्रयागराज, 23 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर जिले में खासी सतर्कता बरती जा रही है। जिले के 63 परीक्षा केंद्रों पर हो रही पुलिस परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में आयोजित की जा रही है। जिले के परीक्षा केंद्रों पर जिले के उच्च अधिकारियों ने निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने भारत स्काउट एवं गाइड इंटर कालेज, मेरी वानामेकर, महबूब अली सहित अन्य परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डीसीपी सिटी दीपक भूकर ने भी कई परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी केंद्र में पुलिस भर्ती परीक्षा का जायजा लिया तथा सुरक्षा को लेकर कड़ी चेतावनी भी दी। कहा कि “जहां-गड़बड़ी हुई, वहां सख्त कार्रवाई होगी।

शुक्रवार को प्रथम दिन अधिकारियों ने शहर में स्थित परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापक व सम्बन्धित अधिकारियों से वहां की व्यवस्था सम्बन्धी विस्तृत जानकारी ली और सीसीटीवी आदि को भी देखा। निरीक्षण के दौरान केंद्र व्यवस्थापकों व अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस बात का विशेष ख्याल रखें कि सीसीटीवी कैमरा कभी भी बंद न हो। हमेशा क्रियाशील होना चाहिए। परीक्षा के लिए जो बुकलेट दी गयी है, उसमें समस्त प्रकार के निर्देश अंकित हैं। उसी के अनुरूप परीक्षा से जुड़ी सभी कार्यवाही होनी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र / बृजनंदन यादव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story