पुलिस भर्ती प्रवेश परीक्षा : 27 केन्द्रों पर प्रतिदिन 10,605 अभ्यर्थी होंगे शामिल
23 से 31 अगस्त तक होगी प्रवेश परीक्षा,सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम
झांसी, 18 अगस्त (हि.स.)। पेपर लीक होने के बाद निरस्त हो चुकी पुलिस भर्ती परीक्षा अब फिर से आयोजित कराई जा रही है। झांसी में 23 से 31 अगस्त तक 27 केन्द्रों पर होने वाली इस परीक्षा में हर दिन 10,605 अभ्यर्थी शामिल होंगे। पुलिस प्रशासन ने परीक्षा की तैयारियां शुरू कर दी हैं। परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी रोकने के लिए कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी कैमरे समेत वॉइस रिकॉर्डर लगाए जा रहे हैं। इनकी देखरेख में ही भर्ती परीक्षा कराई जाएगी। परीक्षा केंद्रों के पास सुरक्षा के भी तगड़े इंतजाम किए जाएंगे। यही नहीं ,परीक्षा केंद्र में कक्ष निरीक्षक पुलिसकर्मी रखे जा रहे हैं।
उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा 23, 24, 25 एवं 30, 31 अगस्त को दो पालियों में होगी। पिछली बार पेपर लीक हो जाने से सरकार की काफी किरकिरी हुई थी। इससे सबक लेते हुए पहले से ही इस बार चाक-चौबंद इंतजाम किए जा रहे हैं। जनपद के कुल 27 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा कराई जाएगी। इन केंद्र में प्रधानाचार्य कक्ष में कमांड कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है। यहां सीसीटीवी कैमरे समेत वॉइस रिकॉर्डर के जरिए निगहबानी होगी। परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल भी तैनात रहेगा। परीक्षा केंद्र में कक्ष निरीक्षक के तौर पर भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।
इन केंद्रों में कराई जाएगी परीक्षा
कस्तूरबा कन्या इंटर कॉलेज, प्रेमनगर, सूरज प्रसाद राजकीय बालिका इंटर कालेज, नियर जिला जज न्यायालय, बिपिन बिहारी इंटर कालेज, खुशीपुरा, सरस्वती इंटर कालेज, रायगंज, लहर की देवी, सीपरी बाजार, सरस्वती पाठशाला इण्डस्ट्रियल लक्ष्मीबाई पार्क के सामने, किश्चियन इंटर कालेज, झोकनबाग, गुरु नानक खालसा इंटर कालेज, रायगंज, सीपरी बाजार, डीएवी इंटर कालेज, पठौरिया, बाहर दतिया गेट, पं. कृष्ण चंद्र शर्मा कन्या इंटर कालेज, लोकमान्य तिलक इंटर कालेज, बीएमएल. राजकीय गर्ल्स डिग्री कालेज, कचहरी चौराहा, झोकन बाग, शिक्षक इंटर कालेज, पैरामेडिकल के सामने आदि केंद्रों में परीक्षा आयोजित होगी।
जिलाधिकारी व एसएसपी ने संभाली कमान
शुचितापूर्वक परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए कमान जिलाधिकारी अविनाश कुमार और एसएसपी राजेश एस ने खुद संभाल ली है। दोनों अधिकारी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर सीसीटीवी कैमरों की पॉजिशन की जांच कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र का गंभीरता से परीक्षण करने के बाद ही कक्ष में उनको प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण के दौरान उन्होंने परीक्षा केंद्र में सीसीटीवी कैमरा, वॉइस रिकॉर्डर के साथ विद्युत व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, रैंप आदि की व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया / Siyaram Pandey
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।