पुलिस की साइबर अपराधियों से मुठभेड़, एक ठग गिरफ्तार, 13 एटीएम कार्ड व नगदी बरामद

WhatsApp Channel Join Now
पुलिस की साइबर अपराधियों से मुठभेड़, एक ठग गिरफ्तार, 13 एटीएम कार्ड व नगदी बरामद


मथुरा, 09 अक्टूबर(हि.स.)। मथुरा पुलिस की गोवर्धन थाना क्षेत्र के राधाकुंड-नीमगांव बाईपास रोड पर टटलुओं से मुठभेड़ हो गई, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगी है, जिसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। आरोपित के पास से पुलिस ने 13 एटीएम कार्ड, 90 हजार रुपये और मोटर साइकिल के साथ तमंचा भी बरामद किया है।

एसपी देहात त्रिगुण विषेन ने बताया कि राधाकुंड-नीमगांव बाईपास रोड पर चैकिंग के दौरान हुई पुलिस मुठभेड़ में एक शातिर अपराधी फैजल पुत्र रसीद खान निवासी मेवाती मोहल्ला गोवर्धन को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पैर में गोली लगने से घायल आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल भेजा है। गांव दौलतपुर, देवसेरस आदि के साइबर अपराधियों द्वारा भोले-भाले लोगों से ऑनलाइन ठगी करके विभिन्न बैंकों में पैसा ट्रासफर करवाते हैं। उन्ही लोगों के गिरोह का आरोपी फैजल सदस्य है। आरोपी फैजल फ्रॉड के पैसों को भिन्न-भिन्न एटीएम के माध्यम से निकालकर अपने गिरोह के साथियों तक पैसों को पहुंचाता है और आरोपी पैसों को गिरोह के साथियों तक पहुंचाने के लिए साथियों से अच्छा कमीशन भी लेता है। उसके पास से 13 एटीएम कार्ड, 90 हजार रुपये, एक मोटर साइकिल बिना नंबर प्लेट व एक अवैध तमंचा, एक जिंदा व एक अदद खोखा कारतूस बरामद हुए हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी विनोद बाबू मिश्रा, एसआई यशपाल सिंह आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / महेश कुमार

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story