पुलिस मुठभेड़ में दो गोकश गिरफ्तार, एक घायल

पुलिस मुठभेड़ में दो गोकश गिरफ्तार, एक घायल
WhatsApp Channel Join Now
पुलिस मुठभेड़ में दो गोकश गिरफ्तार, एक घायल


गाजियाबाद,19अप्रैल(हि.स.)। जनपद की थाना मसूरी पुलिस ने शुक्रवार को मुठभेड़ के दौरान दो गोकशों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके कब्जे से तमंचा 315 बोर, 03 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 03 खोका कारतूस 315 बोर नाजायज, 01 सफेद रंग की पिकअप जिससे 800 किलो ग्राम अवैध भैंस का मांस व कटान के उपकरण बरामद बरामद किए गए हैं।

एसीपी नरेश कुमार ने बताया कि गुरुवार की रात में थाना मसूरी पुलिस ने चेंकिग के दौरान एक सफेद रंग की पिकअप में सवार 02 व्यक्ति आते दिखाई दिये। जो पुलिस पार्टी को चेकिंग करते देख पिकअप को मोड़कर पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करते हुए नीले पुल के पास गंग नहर पटरी की ओर भागने लगे। जिस पर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान शहजाद उर्फ छोलसिया पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया, जबकि सद्दाम को भी दबोच लिया। दोनों ही ढवारसी के निवासी हैं।

उन्होंने बताया कि शहजाद उपरोक्त के विरुद्ध दो गौकशी,तीन पशु क्रुरुता व एक मारपीट का कुल 06 अभियोग पंजीकृत हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story