मुठभेड़ के दौरान पचीस हजार का इनामी बदमाश घायल, पुलिस ने दबोचा
गाजियाबाद,23 नवम्बर(हि.स.)। थाना लोनी पुलिस ने गुरुवार को एक मुठभेड़ के दौरान पचीस हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। वह गैंगस्टर एक्ट के वांछित चल रहा था। उसके कब्जे से एक मोटरसाइकिल, अवैध शस्त्र बरामद हुआ है।
एसीपी लोनी ने बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर लोनी पुलिस निठोरा अंडरपास के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी एक मोटरसाइकिल पर सवार युवक संदिग्धावस्था में आता हुआ दिखाई दिया। जिसे पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन वह रुका नहीं और उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें गोली लगने से वह नीचे गिर गया और एक गोली उसके पैर में लगी। इसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया।
पुलिस की पूछताछ करने पर उसने अपना नाम सरताज बताया। जो रोड प्रेम नगर का निवासी है। गैंगेस्टर एक्ट में वांछित चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस के उच्चाधिकारियों ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा उसके आपराधिक इतिहास को खंगाल जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।