सपा विधायक इरफान के मामले में आज होगी सुनवाई, पुलिस बल तैनात

सपा विधायक इरफान के मामले में आज होगी सुनवाई, पुलिस बल तैनात
WhatsApp Channel Join Now
सपा विधायक इरफान के मामले में आज होगी सुनवाई, पुलिस बल तैनात


कानपुर,27 मई (हि.स.)। सपा विधायक इरफान सोलंकी की सोमवार को एमपी-एमएलए सेशन कोर्ट में तलब किया गया है। सुरक्षा के मद्देनजर न्यायालय परिसर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। न्यायालय चर्चित आगजनी मामले में न्यायालय फैसला सुना सकता है।

पुलिस उपायुक्त पूर्वी श्रवण कुमार सिंह बताया कि न्यायालय ने महाराजगंज जेल से विधायक इरफान सोलंकी और अन्य आरोपितों को तलब किया है। सुरक्षा के मद्देनजर 300 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इससे पूर्व सपा विधायक को कड़ी सुरक्षा के बीच तैनात किया जाता रहा है।

इस मामले के 12 आरोपियों में से विधायक, उनके भाई समेत पांच आरोपितों पर अपना फैसला सुनाया है। न्यायालय के आदेश विधायक की सुरक्षा को लेकर लगातार पुलिस बल तैनात किया जाता है।

हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story