फरार अभियुक्त का 72 घन्टे बाद नहीं लगा सुराग, भगाने वाले काे पुलिस ने भेजा जेल

WhatsApp Channel Join Now
फरार अभियुक्त का 72 घन्टे बाद नहीं लगा सुराग, भगाने वाले काे पुलिस ने भेजा जेल


जौनपुर, 11 अगस्त (हि.स.)। दीवानी न्यायालय में बीते शुक्रवार को पेशी के उपरांत लॉकअप में जाते समय फरार कैदी महाराष्ट्र निवासी जय प्रकाश गायकवाड़ के बारे में पुलिस 72 घंटे बाद भी सुराग नहीं लगा सकी है। वहीं, आरोपी को भगाने का मुख्य मास्टर माइंड बताते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने दावा किया है कि कैदी को भगाने में सहयोग करने वाला आरोपी सैदनपुर निवासी उमेश गौड़ है। रविवार काे उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया गया है। कैदी को भगाने में जब उसका नाम सामने आया तो पुलिस सरगर्मी से उसकी तलाश में थी। पुलिस से बचकर वो भागने के फिराक में था, तभी उसे गिरफ्तार कर लिया गया। वह भी अपराधिक प्रवृत्ति का है और थाने में उसके खिलाफ भी कई आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव / दीपक वरुण / विद्याकांत मिश्र

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story