मीरजापुर में 14 केंद्रों पर हाेगी पुलिस आरक्षी परीक्षा
मीरजापुर, 09 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती 2023 के तहत लिखित परीक्षा 23 अगस्त से 31 अगस्त तक होगी। इसके लिए जनपद के 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। परीक्षा काे लेकर तैयारी पूरी हाे गयी है।
एडीएम वित्त व राजस्व शिव प्रताप शुक्ला ने बताया कि परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को होगी। परीक्षा प्रथम पाली में सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक तथा दूसरी पाली में अपरान्ह् तीन से शाम पांच बजे तक होगी। संबंधित परीक्षा केंद्रों पर सभी व्यवस्थाओं को ससमय पूर्ण करने का निर्देेश दिया गया है। मजिस्ट्रेट व सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में पुलिस भर्ती परीक्षा कराई जाएगी। उन्हाेंने कहा कि शुचितापूर्ण परीक्षा कराने की तैयारी चल रही है। परीक्षार्थी उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की वेबसाइट को देखते रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा / शरद चंद्र बाजपेयी / बृजनंदन यादव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।