आंग्ल नववर्ष 2024 के जश्न से पहले सघन चेकिंग अभियान

आंग्ल नववर्ष 2024 के जश्न से पहले सघन चेकिंग अभियान
WhatsApp Channel Join Now
आंग्ल नववर्ष 2024 के जश्न से पहले सघन चेकिंग अभियान


लखनऊ, 31 दिसम्बर(हि.स.)। लखनऊ के हजरतगंज थाना क्षेत्र के जनपथ मार्केट, हजरतगंज बाजार, फूड प्वाइंट, सिनेमा हाल, कोचिंग संस्थानों के बाहर पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। आंग्ल नववर्ष 2024 के जश्न से पहले सघन चेकिंग अभियान के दौरान स्पेशल डॉग और मेटल डिटेक्टर का उपयोग किया गया।

31 दिसम्बर की रात 12 बजे से पहले हजरतगंज की दुकानें सजा दी गयी। ऐसे में सुरक्षा को लेकर पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर हजरतगंज थाने से विशेष दस्ता सुरक्षा व्यवस्था की जांच को निकला। लालबाग मार्ग से लेकर हजरतगंज के बीच हर वस्तु की जांच करते हुए पुलिसकर्मी आगे बढ़े तो कूड़े के ढेर के पास स्पेशल डॉग ठहर गया। जहां कूड़े की गम्भीरता से जांच हुई, जहां से माचिस गिरी हुई पायी गयी।

उधर, वर्ष 2024 के लिए व्यापारियों ने अपनी दुकानों को सुंदर साज सज्जा कर तैयार किया। दुकानों के बाहर भीड़ न जुटने देने के लिए भी पुलिसकर्मियों ने दुकानदारों को चेतावनी दे दी। बावजूद इसके शाम होते ही दुकानों के बाहर चहलकदमी बढ़ गयी।

हिन्दुस्थान समाचार/ शरद/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story