दो हजार के पुराने नोट बदलने वाले गिरोह को पुलिस ने पकड़ा

दो हजार के पुराने नोट बदलने वाले गिरोह को पुलिस ने पकड़ा
WhatsApp Channel Join Now
दो हजार के पुराने नोट बदलने वाले गिरोह को पुलिस ने पकड़ा


- आरबीआई में गरीब लोगों के जरिये बदलवा जा रहा है नोट

कानपुर, 05 अप्रैल (हि.स.)। दो हजार के पुराने नोट चलन से बाहर हो गये और निश्चित समय भी बदलने का बीत गया। अब सिर्फ आरबीआई में ही कुछ शर्तों के साथ पुराने नोट बदले जा सकते हैं। इसको लेकर एक गिरोह सक्रिय हो गया और गरीब लोगों के जरिये चलन से बाहर नोट बदलवाए जा रहे हैं। पुलिस ने गिरोह से जुड़े लोगों को पकड़ लिया है और जांच की जा रही है।

कानपुर में रिजर्व बैंक आफ इंडिया (आरबीआई) से दो हजार के पुराने नोट को बदलने वाला गिरोह पकड़ा गया। लाचार बेबस और गरीब लोगों को निशाना बनाकर नोट बदलने का काम करवाया जा रहा। दो हजार के नोट के बदले 300 रुपये की मजदूरी मिलती थी। कोतवाली पुलिस ने रिजर्व बैंक के बाहर से कई लोगों को पकड़ा। पकड़े गए लोगों मे अधिकतर महिलाएं और लड़कियां भी शामिल है। पुलिस उनसे पूछताछ शुरु कर मामले की जांच कर रही है।

एसीपी अर्चना सिंह ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है। इसी बीच कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग गिरोह बनाकर चलन से बाहर हुए पुराने दो हजार के नोट आरबीआई में गरीब लोगों के जरिये बदलवा रहे हैं। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ में सही जवाब न मिलने पर कई लोगों को थाना लाया गया है। अगर मामला सही पाया गया तो दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/अजय/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story