खनन कर रही ट्रैक्टर ट्राली को पुलिस ने पकड़ी, चालक गिरफ्तार

खनन कर रही ट्रैक्टर ट्राली को पुलिस ने पकड़ी, चालक गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
खनन कर रही ट्रैक्टर ट्राली को पुलिस ने पकड़ी, चालक गिरफ्तार


फिरोजाबाद, 06 फरवरी (हि.स.)। खनन अधिकारी, क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी वन विभाग व थाना लाइनपार पुलिस ने मंगलवार को संयुक्त रूप से अवैध खनन के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए एक टैक्टर को अवैध बालू से भरी हुयी ट्राली सहित पकड़ा है। पुलिस ने मौके से ट्रेक्टर चालक को गिरफ्तार किया है।

जिलाधिकारी डा उज्जवल कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में जनपद में अवैध खनन के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। खनन अधिकारी, क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी वन विभाग व थाना लाइनपार पुलिस टीम अवैध खनन के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किया और वन क्षेत्र गुदाऊ थाना क्षेत्र लाइनपार से अवैध खनन कर ले जायी जा रही बालू सहित एक टैक्ट्रर- ट्राली को दबोच लिया। टीम ने चालक अनिल कुमार उर्फ लोकेश पुत्र रामबाबू निवासी नगला टीकैत थाना लाइनपार जिला फिरोजाबाद को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना लाइनपार पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की है।

टीम में मफतलाल जिला खान अधिकारी, अम्बरीश कुमार क्षेत्राधिकारी सदर, सुश्री पुनीता यादव आरएफओ वन विभाग, थानाध्यक्ष वैभव कुमार सिह थाना लाइनपार आदि है।

हिन्दुस्थान समाचार/कौशल /राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story