खंडहर में चल रही अवैध असलहा फैक्ट्री बरामद, शस्त्र, उपकरण सहित दो गिरफ्तार



फिरोजाबाद, 16 मार्च (हि.स.)। थाना मटसेना पुलिस टीम ने बुधवार की रात्रि खंडहर में चल रही अवैध शस्त्र फैक्ट्री पकड़ी है। पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के साथ ही अवैध असलहा बनाने के उपकरण व भारी मात्रा में अवैध असलहे बरामद किए हैं। पुलिस ने गुरुवार को खुलासा कर दोनों को जेल भेजा है।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि थानाध्यक्ष मटसेना शैलेन्द्र सिंह चौहान पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे, तभी उन्हें सूचना मिली कि जमुना के बीहड में अवैध असलहे की फैक्ट्री चल रही है। उन्होंने पुलिस टीम के साथ छापेमार कार्यवाही करते हुए दो अभियुक्तों राजेन्द्र सिंह पुत्र रेवती सिंह निवासी अगरूपुरा थाना मटसैना व भगवान दास पुत्र लोटन सिंह निवासी अगरूपुरा थाना मटसैना को मौके से गिरफ्तार किया है। जबकि इनके दो साथी चेतराम पुत्र भगवानदास व अजब सिंह उर्फ अजवा पुत्र रामवीर सिंह निवासी ग्राम अगरूपुरा थाना मटसैना मौके से भागने में सफल हो गए। पुलिस टीम ने गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक पौनिया 12 बोर अर्धनिर्मित, एक अर्धनिर्मित पौनिया 315 बोर, एक तमंन्चा 315 बोर, एक तमन्चा 315 बोर, एक तमन्चा 315 बोर, एक तमन्चा 12, एक तमन्चा 12 बोर, तीन कारतूस जिन्दा 315 बोर, 2 कारतूस 315 बोर, 4 कारतूस जिन्दा 12 बोर, अवैध असलाह बनाने का सम्पूर्ण सामान बरामद किया है।

एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ कार्यवाही की गई है। इसके साथ ही फरार अभियुक्तों को जल्द ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/कौशल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story