लोकसभा चुनाव के लिए हो रहे थे तमंचे तैयार, पुलिस ने पकड़ी फैक्ट्री, गिरफ्तार

लोकसभा चुनाव के लिए हो रहे थे तमंचे तैयार, पुलिस ने पकड़ी फैक्ट्री, गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
लोकसभा चुनाव के लिए हो रहे थे तमंचे तैयार, पुलिस ने पकड़ी फैक्ट्री, गिरफ्तार


फिरोजाबाद, 20 मार्च (हि.स.)। थाना रामगढ़ पुलिस टीम ने बुधवार को अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। मौके से बने, अधबने असलाह व शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत जनपद में अवैध शस्त्रों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना प्रभारी रामगढ़ प्रदीप कुमार ने सूचना पर नगला गुलरिया अमन वाटर पार्क के पास खेतों में बने गड्डे से अवैध शस्त्र फैक्ट्री को पकड़ा है। पुलिस ने मौके से एक शातिर अभियुक्त रंजीत उर्फ अजय पुत्र सतीश निवासी सब्जी मण्डी वाली पुलिया पीपल चौक के पास सैलई थाना रामगढ़ को गिरफ्तार किया है।

पुलिस टीम ने मौके से 7 तमंचे 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस 315 बोर, 2 अधबने तमंचे (कुल 09 तमंचा) मय तमन्चा बनाने की मशीन एवं तमंचा बनाने के उपकरण तथा 20 लोहे की नाल, 3 पेचकस, 2 कटर छोटे बडे, 4 विट छोटी बड़ी, 5 लकडी की मुट्ठीदार वरमा, 3 सुम्मी छोटी बडी, 3 छैनी छोटी बड़ी, 5 रेती छोटी बड़ी, 2 हथौड़ी छोटी बड़ी, 3 लोहा काटने वाली आरी के पत्ते, 1 फुटा ( पैमाना) स्टील, एक प्लास व 14 लकड़ी की चाप, 4 पत्ता रेगमाल, एक तेल की कुप्पी व हत्थेदार वरमा तथा चार्जिंग बल्ब मय होल्डर, 32 छोटे पेंच व 36 रिपिट, 8 स्प्रिंग व भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए हैं।

एएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया है कि मैं जगह बदल-बदल कर तमंचे तैयार करता हूं एवं लोगों को बेच देता हूं। जो पैसा मिलता है उसी से घर का गुजारा करता हूं। अभी चुनाव का समय आ गया है तो तमंचों की मांग बढ़ जाती है। इसलिये मैं यहां पर तमंचे बना रहा था ताकि आगामी चुनाव में समय आने पर ऊंचे दामों में इन्हें बेच सकूं।

हिन्दुस्थान समाचार/कौशल/विद्याकांत/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story