उप्र पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान प्रधानाचार्यों व शिक्षकों का अवकाश स्वीकृत नहीं
मुरादाबाद, 9 अगस्त (हि.स.)। जिला विद्यालय निरीक्षक डाॅ. अरुण कुमार दूबे ने शुक्रवार को बताया कि 23 अगस्त से 31 अगस्त तक होने वाली उप्र पुलिस भर्ती परीक्षा के मद्देनजर परीक्षा केंद्रों के प्रधानाचार्यों व शिक्षकों का अवकाश स्वीकृत नहीं होगा। इस परीक्षा हेतु जिले में 26 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। पर्यवेक्षकों ने परीक्षा केंद्रों का भ्रमण शुरू कर दिया है।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने आगे कहा कि उप्र पुलिस भर्ती परीक्षा हेतु जनपद में बनाए गए सभी 26 परीक्षा केंद्रों के शिक्षकों, प्रधानाचार्यों का अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाएगा। डीआईओएस ने आगे बताया कि यह परीक्षा 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त को आयोजित हाेने जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / शरद चंद्र बाजपेयी / दिलीप शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।