हिस्ट्रीशीटर सहित दो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हिस्ट्रीशीटर सहित दो को पुलिस ने किया गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
हिस्ट्रीशीटर सहित दो को पुलिस ने किया गिरफ्तार


हिस्ट्रीशीटर सहित दो को पुलिस ने किया गिरफ्तार


देवरिया, 17 अप्रैल (हि.स.)। जनपदीय पुलिस ने एक देशी तमंचे के साथ एक हिस्ट्रीशीटर सहित दो को गिरफ्तार कर आज न्यायालय भेजा है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रुद्रपुर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर करियहवा पुल के पास से एक देशी तमंचा 12 बोर व एक 12 बोर जिंदा कारतूस के साथ गोलू निषाद पुत्र सत्यवान निषाद को जंगल पिपरा थाना रुद्रपुर देवरिया को गिरफ्तार किया। इस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरुद्ध थाना रुद्रपुर पर आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई।

दूसरी तरफ एकौना पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर नारायनपुर चौराहा के पास से एक तमंचे व एक जिंदा कारतूस के साथ भीम यादव पुत्र पारसनाथ यादव निवासी संचौली पटवनिया थाना एकौना जनपद देवरिया को गिरफ्तार किया। आर्म्स एक्ट अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई। गिरफ्तार करने वाली टीम में उनि मान सिंह, उनि लालजी सहित कांस्टेबल रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति /

/विद्याकांत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story