टॉप टेन अपराधी गिरफ्तार
जालौन, 19 अप्रैल (हि.स.)। गोहन थाना पुलिस ने बंदर बाबा वगिया के पास दबिश दी। पुलिस को देख टाॅपटेन अपराधी भागने लगा। पुलिस ने दौड़ाकर उसे पकड़ लिया। पुलिस ने उसके पास से 315 बोर का तमंचा अीैर एक कारतूस बरामद किया।
लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस सतर्क है। किसी भी जगह कोई घटना न घटित हो, इसके लिए पुलिस ने मुखबिरों को सचेत कर रखा है। कहीं भी संदिग्ध व्यक्ति दिखने पर पुलिस को सूचना दें।
शुक्रवार को मुखबिर ने गोहन थाना प्रभारी दिव्य प्रकाश तिवारी को सूचना दी कि टापटेन अपराधी किसी अपराध को अंजाम देने की फिराक में बंदर बाबा बगिया के पास खड़ा है। एसओ नेपुलिस फोर्स के साथ बंदर बाबा बगिया के पास दबिश दी ।पुलिस को देख अपराधी भागने लगा । पुलिस ने दौड़ाकर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पूछताछ पर अपना नाम बसंत तिवारी निवासी जमरेही अव्वल बताया ।छोले से 315 बोर तमंचा , एक कारतूस बरामद किया है।एस ओ दिव्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि बसंत तिवारी टाॅपटेन अपराधी है। गोहन थाने मे एससीएसटी ,मारपीट ,चोरी आदि के एक दर्जन से अधिक मुकदमा दर्ज हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ विशाल/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।