पुलिस ने संदीप के हत्यारे को गिरफ्तार किया

पुलिस ने संदीप के हत्यारे को गिरफ्तार किया
WhatsApp Channel Join Now
पुलिस ने संदीप के हत्यारे को गिरफ्तार किया


प्रयागराज, 01 अप्रैल (हि.स.)। गंगानगर में रविवार की रात हत्या की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। रात्रि में चेकिंग के दौरान शातिर अपराधी भागने के चक्कर में पुलिस पर फायर झोंक दिया। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ के लिए गोली चलाई तो वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

गौरतलब है कि गंगानगर के फाफामऊ थाना क्षेत्र के अंतर्गत गद्दोपुर में संदीप पाल पुत्र संतोष पाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक संदीप के भाई रंजीत पाल ने हत्यारे के खिलाफ फाफामऊ में मुकदमा दर्ज कराया था।

सीपी गंगानगर अभिषेक भारती ने बताया कि रात में पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि संदीप पाल की हत्या कर दी गई है। हत्यारे को गिरफ्तार करने के लिए तत्काल पुलिस की पांच टीमें गठित की गई। रात में पुलिस चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान हर्ष उर्फ अब्दुल्ला पुत्र मकदूल अहमद भागने की कोशिश में पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस ने आत्मरक्षार्थ में गोली चलाई जो उसके पैर में लगी। उसके कब्जे से अवैध तमंचा कारतूस और एक बाइक बरामद किया गया है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story