एआरटीओ को धमकी देने वाला आरोपित गिरफ्तार

एआरटीओ को धमकी देने वाला आरोपित गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
एआरटीओ को धमकी देने वाला आरोपित गिरफ्तार


जालौन, 30 दिसम्बर (हि.स.)। एआरटीओ प्रथम द्वारा एक्सप्रेस-वे पर भूसे से लदे मिलने पर कार्रवाई की थी। इसी गुस्साये ट्रक के मालिक ने एआरटीओ को धमकाने का प्रयास किया है। इस मामले में कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया हैं।

जालौन कोतवाली क्षेत्र में 28 दिसम्बर को एआरटीओ प्रथम राजेश कुमार ओवरलोडिंग वाहनों के खिलाफ अभियान चला रहे थे। इसी के तहत एआरटीओ ने दो ओवरलोड ट्रकों का चालान किया गया, जिससे नाराज होकर ट्रक मालिक ने एआरटीओ को जान से मारने की धमकी दी थी। एआरटीओ ने इस पूरे मामले की जानकारी कोतवाली पुलिस को देते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने शनिवार को आरोपी कानपुर के निवासी परमजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विशाल/दीपक/पदुम नारायण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story