पुलिस के पांच घंटे चले धरपकड़ अभियान में 69 अभियुक्त गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
पुलिस के पांच घंटे चले धरपकड़ अभियान में 69 अभियुक्त गिरफ्तार


फिरोजाबाद, 23 फरवरी (हि.स.)। जनपद पुलिस ने शनिवार रात्रि में पांच घंटे अभियान चलाकर 69 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त विभिन्न मुकदमों में वांछित चल रहे थे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने बताया कि वारंटियों, एनबीडब्लू और एसआर केसो में वांछित अभियुक्तों के विरूद्ध शनिवार की रात्रि को 12 बजे से सुबह पांच बजे तक अभियान चलाया। इस अभियान के अन्तर्गत जनपदीय पुलिस ने कुल 68 एनबीडब्लू वारंटी व एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया।

इनमे थाना उत्तर ने पांच, थाना दक्षिण ने चार, थाना रसूलपुर ने चार, थाना रामगढ़ ने दो, थाना टूण्डला ने पांच, थाना पचोखरा ने एक, थाना नारखी ने चार, थाना रजाबली ने दो, सिरसागंज ने 10, थाना नसीरपुर ने दो, थाना नगला खंगर ने एक, थाना शिकोहाबाद ने 13, थाना मक्खनपुर ने दो, थाना खैरगढ़ ने दो, थाना जसराना ने पांच, थाना फरिहा ने एक, थाना एका ने दो, थाना मटसेना ने एक, थाना लाइनपार ने दो व थाना बसई मोहम्मदपुर ने एक अभियुक्त को पकड़ा है।

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़

Share this story