पुलिस व एसओजी ने कुंदन ज्वेलर्स में चोरी का खुलासा किया
-खुल्दाबाद पुलिस व एसओजी ने दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार किये
प्रयागराज,29 दिसम्बर (हि.स.)। थाना खुल्दाबाद पुलिस एवं एसओजी नगर टीम के संयुक्त प्रयास से रोशन बाग कुंदन ज्वेलर्स में चोरी की घटना में दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार किये गये हैं। उनके कब्जे से चोरी के पीली व सफेद धातु के आभूषण तथा 53 हजार रूपये नगद बरामद हुए हैं। इनका एक साथी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
इस चोरी के मामले को लेकर व्यापार मंडल ने पुलिस प्रशासन से जल्द ही चोरों को गिरफ्तार करके खुलासे की मांग की थी और इसके लिए टीम गठित की गई थी।
यह जानकारी एसीपी सत्येंद्र कुमार तिवारी ने देते हुए बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में अपना नाम व पता मो.चाँद पुत्र हन्नान शेख निवासी करामत की चौकी नया रसूलपुर हड्डी गोदाम थाना करैली और सोइम शेख पुत्र स्व.सादिक शेख निवासी अबु बकर मस्जिद मुस्तफा गार्डेन के पीछे हड्डी गोदाम झुग्गी झोपड़ी थाना करैली प्रयागराज बताया हैं।
पुलिस के अनुसार इन्हें माली पार्क अटाला थाना क्षेत्र खुल्दाबाद से गिरफ्तार किया गया है। जबकि इनका तीसरा साथी फरार हो गया,उसको जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
एसीपी ने बताया कि दोनों बड़े शातिर अपराधी हैं और इनके ऊपर कई मुकदमें दर्ज हैं। मो.चाँद पर चार मुकदमे दर्ज हैं,जबकि सोइम शेख पर एक मुकदमा दर्ज है। मो.चांद के कब्जे से 6 अंगूठी पीली धातु का, 2 जोड़ी पायल सफेद धातु, 1 जंजीर सफेद धातु, 9 जोड़ा कान का झाला उर्फ बिजली पीली धातु, 1 जोड़ा कान की बाली पीली धातु मोती लगा, 1 माथे का झूमर पीली धातु व 28 हजार रुपये नकद तथा सोइम शेख के कब्जे से 1 नाक की कील पीली धातु, 1 जोड़ा सुई धागा पीली धातु, 1 जोड़ा कान का टॉप्स पीली धातु, 1 जंजीर पीली धातु, 1 हार पीली धातु मोती लगा हुआ, 6 गले का हार पीली धातु का, 6 माँग टीका पीली धातु का, 3 कंगन हाथ का पीली धातु का, 2 नथिया पीली धातु का मोती लगा हुआ व 25 हजार रुपये नकद बरामद किए गए हैं। उक्त बरामदगी के आधार पर मुकदमा में धारा 411 भा.द.वि की बढ़ोत्तरी कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।