मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारी में जुटे प्रशासनिक अधिकारी

WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारी में जुटे प्रशासनिक अधिकारी


कानपुर, 28 अगस्त (हि.स.)। सीसामऊ उप चुनाव से पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 29 अगस्त को कानपुर को 520 करोड़ से अधिक की सौगात देंगे। राजकीय इंटर कॉलेज लाल इमली चौराहे के पास मुख्यमंत्री जनता को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम को लेकर चल रही तैयारी की जमीनी हकीकत जानने के लिए बुधवार को पुलिस आयुक्त अखिल कुमार अपने मातहतों के संग पहुंचे।

अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था हरिचन्द्र ने बताया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारी जारी है। पुलिस लाइन से जीआईसी इंटर कॉलेज परिसर की सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे है। जिसे लेकर पुलिस आयुक्त ने खुद मौके पर पहुंचकर कार्यक्रम की सुरक्षा को लेकर चल रही तैयारी को परखा।

मुख्यमंत्री बारातशाला, कम्युनिटी हॉल, वाटर सप्लाई की लाइन और भैरोघाट के सौ द्रवीकरण समेत 502 करोड़ एवं चयनित छात्र—छात्राओं को लैपटॉप वितरित करेंगे। इस दौरान जीआईसी मैदान में होने वाली सभी गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए पुख्ता इंतजाम किया जाएगा। मुख्यमंत्री के आने से पूर्व जीआईसी इंटर कॉलेज को चमकाने का कार्य तेजी से जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल / दीपक वरुण / बृजनंदन यादव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story