रामनवमी को लेकर उप्र में पुलिस सतर्क, हर गतिविधियों पर रहेगी नजर : पुलिस महानिदेशक

WhatsApp Channel Join Now
रामनवमी को लेकर उप्र में पुलिस सतर्क, हर गतिविधियों पर रहेगी नजर : पुलिस महानिदेशक


लखनऊ, 15 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में रामनवमी का त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सोमवार को कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने अपने मातहतों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जुलूस उन्हीं मार्गों से निकाले जाएं, जिन मार्गों से वर्षों से निकलते आ रहे हैं और कोई नई परंपरा शुरू न होने दी जाए।

पुलिस महानिदेशक ने वरिष्ठ अधिकारियों को महत्वपूर्ण मंदिरों, मेला स्थलों, जुलूसों और जुलूस मार्गों सहित सभी संवेदनशील स्थानों का दौरा करने का निर्देश दिया है। इन स्थानों पर पुलिस व्यवस्था कड़ी की जानी चाहिए। शरारती एवं असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जाए।

मेला स्थलों एवं प्रमुख मंदिरों पर पुलिस बल तैनात किया जाए। तालाबों एवं नदी घाटों पर जल पुलिस की तैनाती की जाय। आवश्यकतानुसार सीसीटीवी कैमरे, वीडियोग्राफी टीम तथा ड्रोन कैमरे का उपयोग किया जाए। रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर भी पुलिस सतर्क रहे।

सोशल मीडिया पर नजर रखते हुए अफवाहों का खंडन करते हुए अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की जाए। आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन कराया जाए।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story