गणतंत्र दिवस को लेकर लखनऊ में पुलिस सतर्क, ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी

गणतंत्र दिवस को लेकर लखनऊ में पुलिस सतर्क, ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी
WhatsApp Channel Join Now


गणतंत्र दिवस को लेकर लखनऊ में पुलिस सतर्क, ड्रोन कैमरे से होगी निगरानी


लखनऊ, 24 जनवरी (हि.स.)। गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस कमिश्नरेट ने सुरक्षा व्यवस्था के सारे इंतजाम कर लिए गए हैं। इसी क्रम शहर में निकलने वाली परेड, झांकी के प्रस्तावित मार्गों में सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से तीन जोन और नौ सेक्टरों में बांटा गया है। सम्पूर्ण आयोजन की निगरानी ड्रोन कैमरे से की जाएगी।

पुलिस उपायुक्त पश्चिमी राहुल राज ने बुधवार को बताया कि हर साल की तरह इस बार भी गणतंत्र दिवस पर परेड का आयोजन किया जा रहा है। शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के मदृेनजर एक डीसीपी, एक एडीसीपी,छह एसीपी, 34 निरीक्षक,211 उपनिरीक्षक,19 महिला उपनिरीक्षक, 100 मुख्य आरक्षी, 318 आरक्षी, 225 महिला आरक्षी और पांच कंपनियां पीएसी बल को तैनात किया गया है। फायर स्टेशन को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है। विधान भवन में होने वाले परेड व कार्यक्रम को देखते हुए मार्ग परिवर्तन भी किए गए है। सोशल मीडिया पर पुलिस नजर बनाये हुए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story