मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जुटा जिला प्रशासन

WhatsApp Channel Join Now
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जुटा जिला प्रशासन


कानपुर, 24 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अनुसूचित मोर्चे के 28 अक्टूबर को प्रस्तावित सम्मेलन को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन के साथ ही भाजपा के कार्यकर्ता तैयारी जुटे हैं।

चिरंजीलाल राष्ट्रीय इंटर काॅलेज परिसर में होने वाले सम्मेलन का मंच आठ फुट ऊंचा तैयार किया जाएगा। इसमें मुख्यमंत्री के अतिरिक्त सांसद, विधायक और जनप्रतिनिधियों के बैठने की व्यवस्था रहेगी। समारोह स्थल के पास में बना हेली पैड से उतरने और जाने में दो बार दो स्थानों पर 64 सिख, मुस्लिम और भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों को मिलवाने की व्यवस्था की जा रही है।

तैयारी को लेकर जानकारी देते हुए कानपुर दक्षिण के जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह ने बताया कि हर मंडल के जिम्मेदार पदाधिकारी अपने समर्थकों के साथ भीड़ को लेकर आएंगे। वहीं से जुलूस के रूप में सभा स्थल पहुंचेंगे। भाजयमों के क्षेत्री अध्यक्ष सुनील साहू ने भी युवा मोर्चा के साथ पदाधिकारियों संग बैठक की है।

कार्यक्रम में कम से कम दस हजार युवा सभा स्थल पर पहुंचेंगे। इसके लिए 17 जिलों से लोगों को लाने की तैयारी तेज कर दी गई है। उत्तर जिलाध्यक्ष दीपू पांडेय ने भी सभी मोर्चों के दो-दो हजार तो हर विधानसभा क्षेत्र की बस्तियों और अन्य स्थानों से दो-दो हजार की भीड़ लाने का लक्ष्य तय किया गया है।

पुलिस एवं प्रशासन ने भी कार्यक्रम स्थल पर स्वच्छता एवं आने-जाने वाले मार्गों को चमकाने में जुट चुका है। पुलिस के अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अपनी पूरी रणनीति के साथ काम कर रहें है।

हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story