पुलिस परीक्षा केन्द्रों का डीएम-एसपी ने औचक निरीक्षण किया

पुलिस परीक्षा केन्द्रों का डीएम-एसपी ने औचक निरीक्षण किया
WhatsApp Channel Join Now
पुलिस परीक्षा केन्द्रों का डीएम-एसपी ने औचक निरीक्षण किया


फतेहपुर, 17 फरवरी (हि.स.)। जिले में शनिवार को 21 केन्द्रों में पुलिस भर्ती परीक्षा चल रही है। कुल 10800 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं, सुरक्षा व प्रशासनिक व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी सी इंदुमती व पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने खुद मोर्चा संभाल रखा है। कई केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया और किसी भी तरह की केंद्रों में कोई गडबडी न हो, जिसके लिए जरूरी दिशा निर्देश भी मातहतों को दिए।

जिलाधिकारी सी इंदुमती ने बताया कि परीक्षा केन्द्रों में छात्र शांतिपूर्वक परीक्षा दे रहे हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फर्स्ट पाली जब छूटेगी तो एकदम से सड़कों पर भीड़ बढ़ जायेगी, उसे नियंत्रित करने के लिए कई पुलिस टीमें लगाई गई हैं। दो दिन पहले से ही शहर में ट्रकों की आवाजाही पर पूरी तरीके से रोक लगा दिया गया है। बाकायदा एक रूट प्लान तैयार करके छात्रों को उनके परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचाने के लिए पुलिस के कर्मचारी और सरकारी कर्मचारियों की तैनाती भी की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story