बांदा: कुएं की जहरीली गैस ने ली तीन युवकों की जान

WhatsApp Channel Join Now
बांदा: कुएं की जहरीली गैस ने ली तीन युवकों की जान


बांदा, 22 सितंबर (हि.स.)। जिले के बिसंडा थाना अंतर्गत ग्राम बड़गांव में रविवार को सवेरे उस समय हड़कंप मच गया। जब एक युवक चप्पल फिसल जाने से सूखे कुएं में गिर गया। जिसे कुएं से निकलने गए दो युवक भी बेहोश हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही फायर सर्विस के कर्मचारी भी पहुंचे। कई घंटे रेस्क्यू के बाद कुएं से तीनों को बाहर निकाला गया। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

घटना के बारे में जानकारी देते हुए समाजसेवी पीसी पटेल ने बताया कि सवेरे गांव का अनिल (40) पुत्र मोहनलाल पटेल कुएं के पास किसी काम से गया था। अचानक उसकी चप्पल फिसल गई और वह कुएं में गिर गया। यह जानकारी मिलते ही गांव के तमाम लोग कुएं के पास इकट्ठा हो गए। अनिल को निकालने के लिए चारपाई में बैठकर रस्सी के सहारे बाला (21) पुत्र तिजोला वर्मा और संदीप (19) पुत्र राजाराम को सूखे कुएं में उतारा गया। लेकिन जब यह नीचे पहुंचे तो दोनों बेहोश हो गए। पहले से नीचे गिरे अनिल भी बेहोशी हालत में कुएं में पड़ा था। यह देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।

पीसी पटेल के मुताबिक उन्होंने फौरन जिलाधिकारी से लेकर पुलिस के उच्च अधिकारियों को इस घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही एसडीम तहसीलदार और क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंचे। साथ ही फायर सर्विस के जवान भी मौके पर आ गए। कुंए में गिरे अनिल का छोटा भाई महेंद्र पटेल भी कुएं में उतरने लगा, लेकिन आधी दूरी जाने पर ही उसने बताया कि कुएं में जहरीली गैस है। कुएं में कितनी मात्रा में जहरीली गैस है, इसके लिए फायर सर्विस के जवानों ने आग जलाकर कुएं में देखना चाहा, आग बार-बार बुझ रही थी। जिससे स्पष्ट हो गया था कि कुएं में भारी मात्रा में जहरीली गैस है। फायर सर्विस ने किसी तरह से जहरीली गैस के प्रभाव को खत्म किया और कुएं से तीनों युवकों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरू के चिकित्सकों ने उन्हें देखते ही मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल सिंह

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story