पौधरोपण सभी की जिम्मेदारी: नेहा महरोत्रा
मुरादाबाद, 06 जुलाई (हि.स.)। यंग एनर्जेटिक पाजिटिव पीपल क्लब की संस्थापक अध्यक्ष नेहा महरोत्रा के निर्देशन में शनिवार को क्लब की सदस्याओं ने टाउनहाल पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करके पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने की अपील की। नेहा महरोत्रा ने कहा कि पौधरोपण सभी की जिम्मेदारी है। हम सबको अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए। पर्यावरण स्वच्छ है तभी जीवन स्वस्थ्य है। पौधे जब बड़े होते हैं तो यह हमें फल, फूल व छाया सहित जीवन जीने के लिए आक्सीजन देते हैं। पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए पेड़-पौधे जरूरी हैं। ये हमें जीवन के लिए आक्सीजन, खाने के लिए फल और गर्मी में छांव देते हैं। धरा को हरा-भरा करने एवं जीवन को बचाने के लिए सबको पौधारोपण का संकल्प लेने की जरूरत है। पर्यावरण संरक्षण का दायित्व प्रत्येक व्यक्ति का है। हमारे पूर्वजों द्वारा लगाए गए वृक्षों का लाभ हमें मिल रहा है। हमारे आस-पास हरियाली दिख रही है। इस कर्तव्य को पूरा करने का दायित्व प्रत्येक व्यक्ति का है। पर्यावरण को बचाना सबकी जिम्मेदारी है।
नेहा महरोत्रा ने आगे बताया की हमारी संस्था सामाजिक कार्य में हमेशा अग्रसर रहती हैं, संस्था की महिलाओं के सहयोग से लगातर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहते हैं। इस मौके पर नेहा महरोत्रा, संजना भटनागर, मिली सिक्का, दीपा अग्रवाल, पूजा गोयल, तान्या गुप्ता, आदि उपस्थित रहीं।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।