पीएमओ ने पप्पू अड़ी के मशहूर चाय के मालिक का हाल जाना, अस्पताल भेजा दूत

WhatsApp Channel Join Now
पीएमओ ने पप्पू अड़ी के मशहूर चाय के मालिक का हाल जाना, अस्पताल भेजा दूत


वाराणसी, 05 नवम्बर(हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी की हर छोटी-बड़ी खबर की जानकारी लेने के साथ लोगों का कुशलक्षेम भी पूछते रहते हैं। अस्सी स्थित मशहूर चाय की दुकान के मालिक विश्वनाथ सिंह उर्फ पप्पू की तबियत इन दिनों खराब चल रही है। पीएमओ की इसकी जानकारी हुई तो भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अशोक पांडेय को दूत बनाकर अस्पताल भेजा और विश्वनाथ सिंह उर्फ पप्पू का हाल जानने के बाद उनके बेहतर इलाज के लिए निर्देशित किया।

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता अशोक पांडेय ने रविवार को बताया कि पप्पू चाय वाले की मशहूर दुकान के मालिक विश्वनाथ सिंह उर्फ पप्पू की तबीयत खराब होने पर उन्हें आनंदमयी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसी दौरान हमारे पास पीएमओ से कॉल आया और अस्पताल पहुंचकर विश्वनाथ सिंह को तत्काल बेहतर इलाज और अच्छी तरह देखभाल कराने के लिए निर्देशित किया गया। पीएमओ के फोन के बाद हमने बीएचयू के पूर्व प्रोफेसर कौशल किशोर मिश्र के साथ अस्पताल पहुंचकर विश्वनाथ सिंह का हाल-चाल जाना और उन्हें सभी प्रकार के चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए भी आश्वस्त किया। अस्पताल के चिकित्सक से विश्वनाथ सिंह के स्वास्थ्य संबंधी विषयों पर बातचीत कर बेहतर इलाज के लिए बताया। इसके बाद इसकी रिपोर्ट पीएमओ को भेजी गई ।

फिलहाल अब विश्वनाथ सिंह अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर लौट चुके हैं। उनकी तबीयत पहले से काफी बेहतर है। भाजपा प्रवक्ता अशोक पांडेय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को काशी के लोगों की विशेष चिंता रहती है। इसीलिए उन्होंने पप्पू के बेहतर स्वास्थ्य लाभ की कामना से हम सभी को तत्पर रहने के लिए निर्देशित किया। गौरतलब हो कि वर्ष 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र काशी में रोड शो कर रहे थे। इस दौरान अस्सी से गुजरते समय देर शाम प्रधानमंत्री ने पप्पू के मशहूर चाय की दुकान पर रुककर चाय पी थी। ठीक बगल में स्थित पान की दुकान से मीठा पान भी खाया था। प्रधानमंत्री की चाय पीते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story