भाजपा कार्यालय में लगा पीएम विश्वकर्मा सम्मान योजना का कैम्प

भाजपा कार्यालय में लगा पीएम विश्वकर्मा सम्मान योजना का कैम्प
WhatsApp Channel Join Now
भाजपा कार्यालय में लगा पीएम विश्वकर्मा सम्मान योजना का कैम्प


-128 लोगों ने कराया रजिस्ट्रेशन

प्रयागराज, 05 फरवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में सोमवार को केंद्र सरकार द्वारा लाई गई पीएम विश्वकर्मा सम्मान योजना के रजिस्ट्रेशन कैम्प का शुभारम्भ किया गया। जिसमें कारीगरों को प्रशिक्षित कर उसके रोजगार के लिए ऋण उपलब्ध कराया जायेगा।

महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र के नेतृत्व में पीएम विश्वकर्मा सम्मान योजना कार्यक्रम के संयोजक आनंद जायसवाल ने बताया कि इसमें 18 पारम्परिक जातियों से जुड़े लोगों के कारीगरों को प्रशिक्षित किया जाएगा और प्रशिक्षण के दौरान 500 रुपये भत्ता दिया जाएगा। इसके उपरांत टूल किट के खरीद के लिए 15,000 पांच प्रतिशत वार्षिक ब्याज की दर से दो किश्तों में दी जाएगी और 1 से 3 लाख रुपए तक का गारंटी युक्त ऋण प्रदान किया जाएगा।

मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि कैम्प के माध्यम से 128 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया। यह कैम्प भाजपा कार्यालय में 15 फरवरी तक लगा रहेगा। इस योजनान्तर्गत बढ़ई, नाव, निर्माता, लोहार, टूल किड्स बनाने वाला, मूर्तिकार, मरम्मतकार, सुनार, कुम्हार, मोची, राजमिस्त्री, नाई, माली, धोबी, टोकरी बनाने वाला, मूर्तिकार, दर्जी आदि व्यापार से जुड़े लोग इस योजना के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन कराकर सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर आनंद जायसवाल, रजनीकांत श्रीवास्तव, राजेश केसरवानी, गीता विश्वकर्मा, आशुतोष शुक्ला आदि कार्यकर्ता लगे रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story