प्रधानमंत्री नौ दिसम्बर को विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से करेंगे वार्ता

प्रधानमंत्री नौ दिसम्बर को विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से करेंगे वार्ता
WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री नौ दिसम्बर को विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से करेंगे वार्ता


लखनऊ, 07 दिसम्बर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नौ दिसम्बर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से बातचीत करेंगे। इस दौरान उतर प्रदेश के विभिन्न जिलों में केंद्रीय मंत्री उपस्थित रहेंगे।

दरअसल, सरकार की प्रमुख योजनाओं का पूर्ण लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से पूरे देश में इस समय विकसित भारत संकल्प यात्रा संचालित की जा रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इन योजनाओं का लाभ सभी लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध तरीके से पहुंचे।

उप्र के इन 10 जिलों के कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे केंद्रीय मंत्री

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री की वर्चुअल वार्ता के दौरान उत्तर प्रदेश के दस जिलों में केंद्रीय मंत्री उपस्थित रहेंगे। इनमें केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडे चंदौली, केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री, स्मृति जूबिन ईरानी अमेठी, केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा खीरी और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग और नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) डॉ. वी. के. सिंह गाजियाबाद में उपस्थित रहेंगे।

इसके अलावा ग्रामीण विकास और उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री, साध्वी निरंजन ज्योति फतेहपुर, आवास और शहरी मामलों के राज्य मंत्री कौशल किशोर लखनऊ के मोहनलालगंज में, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल आगरा, एमएसएमई राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा जालौन, केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री, अनुप्रिया पटेल मीरजापुर और मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी राज्य मंत्री डॉ. संजीव कुमार बालियान मुज्जफरनगर में मौजूद रहेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/पीएन द्विवेदी/राजेश

Share this story