हमीरपुर व फतेहपुर लोकसभा में 17 मई को प्रधानमंत्री की जनसभा
कानपुर,11 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का चुनाव प्रचार शनिवार शाम को थम गया। अब कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र की शेष लोकसभा सीटों पर पार्टी ने फोकस कर दिया है। इसके तहत पांचवें चरण में हमीरपुर व फतेहपुर लोकसभा क्षेत्र में 17 मई को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने पांचवें चरण के चुनाव के लिए शनिवार को क्षेत्रीय कार्यालय में बैठक की। उन्होंने पदाधिकारियों को झांसी, जालौन, हमीरपुर,बांदा एवं फतेहपुर लोकसभा क्षेत्रों के लिए जुट जाने के निर्देश दिए।
श्री पाल ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी सहित एक दर्जन नेता 14 मई से लेकर 18 मई तक तूफानी दौरा करेंगे। जिसके तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 मई को हमीरपुर लोकसभा एवं फतेहपुर लोकसभा क्षेत्रों में रैलियां प्रस्तावित कर दी गई है। जिसकी व्यवस्था में आनंद राजपाल सुनील तिवारी को लगाया गया है जो सभा प्रमुख की भूमिका का निर्वहन करेंगे। वहीं मीडिया व्यवस्था में क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी को जिम्मेदारी दी गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।