एक स्टेशन-एक उत्पाद से जिले के उत्पाद को मिलेगी पहचान : साध्वी निरंजन ज्योति

एक स्टेशन-एक उत्पाद से जिले के उत्पाद को मिलेगी पहचान : साध्वी निरंजन ज्योति
WhatsApp Channel Join Now
एक स्टेशन-एक उत्पाद से जिले के उत्पाद को मिलेगी पहचान : साध्वी निरंजन ज्योति


एक स्टेशन-एक उत्पाद से जिले के उत्पाद को मिलेगी पहचान : साध्वी निरंजन ज्योति


- प्रधानमंत्री ने जिले में एक स्टेशन एक उत्पाद स्टॉल का किया वर्चुअल उद्घाटन

फतेहपुर, 12 मार्च (हि.स.)। एक स्टेशन एक उत्पाद के स्टाल का जनपद के रेलवे स्टेशन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल उद्घाटन किया गया। स्टेशन परिसर मे आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि फतेहपुर के उत्पाद अब राष्ट्रीय स्तर पर पहचान पायेंगे ये हमारे जनपद के लिए गर्व की बात है। अब वोकल फार लोकल अभियान को बढ़ावा मिलेगा। वहीं, प्रधानमंत्री के संदेश को सजीव प्रसारण भी सुना गया।

रेलवे के सहायक मंडल अभियंता अर्चित जैन की अध्यक्षता व युवा विकास समिति के प्रवक्ता आलोक गौड़ के सफल संचालन में आयोजित कार्यक्रम में यशराज म्युजिकल ग्रुप द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी गई। मां गायत्री फूड प्रोडक्टशन की मालविका सिंह ने बताया कि उनके द्वारा एक साल से यहाँ स्टाल संचालित किया जा रहा है। जिसमें आचार, मुरब्बा, जैम, जैली, स्कावायस, बुकनु एवं तमाम प्रकार के आंवला उत्पाद उपलब्ध हैं। एक स्टेशन एक उत्पाद में ये उत्पाद अब स्थानीय व्यापारियों, शिल्पकरों को रोगजार व युवाओं के लिए स्वरोजगार के मार्ग प्रशस्त करेगा।

इस मौके पर मुख्य रूप से मुख्य वाणिज्य निरीक्षक महेंद्र गुप्ता, भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा व दिनेश बाजपेई, समाजसेवी लक्ष्मीचंद्र ओमर मोना व अशोक तपस्वी, कुलदीप भदौरिया, अरविंद तिवारी, आशीष तिवारी, केशवराम त्रिपाठी, दिनेश तिवारी, प्रदीप गर्ग, शिवप्रसाद त्रिपाठी, संजय गुप्ता, सोनू तिवारी, सुनिधि तिवारी, प्रदीप सिंह आदि रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story