नमो घाट पर 'हमारा संकल्प विकसित भारत' विषयक चित्र प्रदर्शनी देखेंगे प्रधानमंत्री मोदी
— प्रदर्शनी में काशी एवं तमिल संस्कृति और स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान का चित्र
—17 से 30 दिसम्बर 2023 तक होगा चित्र प्रदर्शनी का आयोजन
वाराणसी,16 दिसम्बर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की काशी और तमिलनाडु के सांस्कृतिक एवं धार्मिक संबंधों को प्रगाढ़ करने तथा 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' के दृष्टिकोण को मूर्त रूप देने के लिए काशी तमिल संगमम द्वितीय चरण का आयोजन 17 दिसम्बर रविवार से किया गया है। गंगा के तट नमो घाट पर 17 से 30 दिसम्बर तक आयोजित काशी तमिल संगमम स्थल पर केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, लखनऊ की ओर से हमारा संकल्प विकसित भारत, काशी एवं तमिल संस्कृति, तमिल स्वतंत्रता आंदोलन विषयक चित्र प्रदर्शनी लगाई गई है।
इस चित्र प्रदर्शनी में काशी और तमिलनाडु के भारत रत्न एवं पद्म पुरस्कार से सम्मानित लोगों की जीवनी को भी इसमें दर्शाया गया है। प्रधानमंत्री भी इस प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगे। स्थानीय अफसरों के अनुसार इस प्रदर्शनी में तमिलनाडु एवं काशी के सामाजिक, राजनैतिक और सांस्कृतिक क्षेत्र के चर्चित एवं प्रतिष्ठित व्यक्तित्व के जीवन एवं योगदान की गाथा चित्रों एवं शब्दों में प्रदर्शित की गयी है, जिसमें तमिलनाडु के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी, पुली थेवर, वीरापाण्ड्य कट्टा बोम्मन, मारुथु ब्रदर्स, रानी वेलु नचियार, धीरन चिन्नमलै, ओंदीवीरन, वीरन अझगू मुत्तू कोणे आदि शामिल हैं। सामाजिक एवं राजनैतिक क्षेत्र के प्रमुख व्यक्तित्व चक्रवर्ती राजगोपालाचारी, डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन, सर चंद्रशेखर वेंकट रमन, के. कामराज, चिदंबरम सुब्रमण्यम, मदुरै शंमुख वदिवु सुब्बु लक्ष्मी, एम जी रामचंद्रन आदि हैं। वहीं, वाराणसी के सामाजिक एवं राजनैतिक तथा सांस्कृतिक क्षेत्र के प्रमुख व्यक्तित्व भारत रत्न महामना पंडित मदनमोहन मालवीय, डॉ भगवान दास, लालबहादुर शास्त्री, उस्ताद बिस्मिल्ला खां, पंडित रविशंकर आदि के बारे में जानकारी दी गयी है। साथ ही कांचीवरम और बनारसी सिल्क साड़ी और हमारा संकल्प विकसित भारत थीम पर केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में चित्रों और संक्षिप्त शब्दों के माध्यम से जानकारी देने का प्रयास किया गया है ।
पत्र सूचना कार्यालय, लखनऊ के अपर महानिदेशक विजय कुमार ने बताया कि यह प्रदर्शनी 17 से 30 दिसम्बर तक चलेगी । प्रदर्शनी में प्रवेश निःशुल्क है। प्रदर्शनी स्थल पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा और विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।
हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/पदुम नारायण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।