प्रधानमंत्री मोदी के इंतजार में पलक पावड़े बिछाए बैठी गाजियाबाद की जनता
-मोदी का रोड शो शनिवार को सभी तैयारियां हुई पूर्ण
गाजियाबाद,05 अप्रैल(हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रोड शो शनिवार को होगा। पार्टी व प्रशासनिक की तैयारी अंतिम चरण में चल रही है। वहीं गाजियाबाद के लोग मोदी के आगमन को लेकर खासे उत्साहित हैं। एक तरह से पलक पावड़े बिछाकर तैयार बैठे हैं।
पूर्व महापौर आशु वर्मा कहते हैं कि प्रधानमंत्री का रोड शो एक मेगा रोड शो के रूप में होगा। इसलिए प्रधानमंत्री का गाजियाबाद में आना बड़े ही सौभाग्य की बात है। हर कोई उनकी एक झलक देखने के लिए लालायित है।
विश्व हिंदू परिषद के महानगर अध्यक्ष आलोक गर्ग कहते हैं कि गाजियाबाद के लोग अपने प्रिय नेता से मिलने के लिए खास उत्साहित हैं। संगठन ने जिम्मेदारी सौंपी है,वह बखूबी ढंग से निभा रहा है। उनका कहना है कि यह गाजियाबाद के लोगों का सौभाग्य है कि युग पुरुष व देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गाजियाबाद में रोड शो कर रहे हैं।
योगाचार्य देवेंद्र हितकारी कहते हैं कि प्रधानमंत्री न केवल भारत बल्कि पूरे विश्व के नेता हैं। उनके नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनने की दिशा में लगातार आगे बढ़ रहा है। ऐसे महान नेता का गाजियाबाद में आगमन लोगों के लिये सौभाग्य की बात है। तमाम लोग मोदी के इंतज़ार में हैं। उनका स्वागत गाजियाबाद में ऐतिहासिक होगा।
समाजसेवी यामीन कहते हैं कि मोदी पूरे देश के नेता हैं। उनके नेतृत्व देश लगातार आगे बढ़ रहा है। गाजियाबाद में उनका रोड शो होना कोई छोटा काम नहीं है। सभी वर्गो के लोग उनके गाजियाबाद आगमन पर स्वागत के लिए तैयार हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।