प्रधानमंत्री मोदी 17 को काशी तमिल संगमम् गाड़ी का करेंगे उद्घाटन
प्रयागराज, 16 दिसम्बर (हि.स.)। रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी सं. 16367-16368 कन्याकुमारी-बनारस-कन्याकुमारी काशी तमिल संगमम् साप्ताहिक गाड़ी का संचालन करने का निर्णय लिया है। जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17 दिसम्बर को करेंगे।
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया है कि प्रधानमंत्री द्वारा 17 दिसम्बर को गाड़ी संख्या 16367-16368 कन्याकुमारी-बनारस काशी तमिल संगमम् साप्ताहिक एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन करेंगे।
गाड़ी 16367 कन्याकुमारी से 28 दिसम्बर (गुरुवार) और गाड़ी 16368 बनारस से 24 दिसम्बर (रविवार) से नियमित चलेगी। उक्त गाड़ी संरचना में एसी प्रथम श्रेणी 1, एसी द्वितीय श्रेणी 2, एसी तृतीय श्रेणी 3, इकॉनमी कोच 3, स्लीपर श्रेणी 6, भोजनयान 1, सामान्य 4, एसएलआरडी 1, एसएलआर 1 सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।