पीएम मोदी ने लंबित महिला आरक्षण बिल लाकर इच्छा शक्ति का परिचय दिया: रविन्द्र जायसवाल

पीएम मोदी ने लंबित महिला आरक्षण बिल लाकर इच्छा शक्ति का परिचय दिया: रविन्द्र जायसवाल


वाराणसी, 19 सितम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने मंगलवार को नये संसद भवन में पेश महिला आरक्षण बिल (नारी शक्ति वंदन अधिनियम) का स्वागत किया है। राज्यमंत्री ने कहा कि नारी सशक्तिकरण का इससे बड़ा उदाहरण नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि केंद्र में पूर्ववर्ती सरकारों ने महिला आरक्षण का वकालत तो किया, लेकिन उनकी भूमिका हमेशा नकारात्मक रही। जिस कारण 27 सालों से यह लंबित रहा।

मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की केंद्र सरकार ने अपने वायदे के मुताबिक 27 सालों से लंबित महिला आरक्षण बिल को पास करवा कर अपनी इच्छा शक्ति का परिचय दिया हैं। इस विधेयक में प्रावधान है कि लोकसभा दिल्ली विधानसभा और सभी राज्यों के विधानसभाओं में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण मिलेगी। इस प्रकार महिलाओं के लिए एक तिहाई सीटें आरक्षित होंगी। इस ऐतिहासिक बदलाव के बाद से सक्रिय राजनीति में महिलाओं की भागीदारी बढ़ेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/आकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story