पीएम मोदी का वाराणसी दौरा, सभी सौ वार्डो में चला एक साथ स्वच्छता अभियान

पीएम मोदी का वाराणसी दौरा, सभी सौ वार्डो में चला एक साथ स्वच्छता अभियान
WhatsApp Channel Join Now
पीएम मोदी का वाराणसी दौरा, सभी सौ वार्डो में चला एक साथ स्वच्छता अभियान


वाराणसी,13 दिसम्बर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दो दिवसीय वाराणसी दौरे को देखते हुए नगर निगम प्रशासन ने शहर के सभी सौ वार्डो में महासफाई अभियान चलाया है। नियमित रूप से प्रातः 7 बजे से पूर्वांह 09 बजे तक शहर में स्वच्छता अभियान में अफसरों के साथ जन प्रतिनिधि भी भागीदारी कर रहे है।

बुधवार को महापौर अशोक तिवारी ने गोदौलिया से जंगमबाड़ी और जिलाध्यक्ष और विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा ने कंदवा, पंचकोशी मार्ग पर सफाई कर अभियान में भागीदारी की। भारतीय जनता पार्टी के रामनगर मंडल के अध्यक्ष ने रामनगर चौक,अपर नगर आयुक्त दुष्यन्त कुमार मौर्य ने सारनाथ क्षेत्र में, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा0 एन0पी0 सिंह ने गोदौलिया क्षेत्र,सहायक नगर आयुक्त अमित शुक्ला ने सिगरा वार्ड में स्वच्छता अभियान में भाग लिया।

वाराणसी नगर के सभी सौ वार्डो में क्षेत्रीय पार्षदों के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया। आज लगभग 85 टन कूड़े का निस्तारण कराया गया। महापौर अशोक तिवारी ने नगर के आम नागरिकों से अपील की गयी है कि अच्छी सफाई व्यवस्था बनाये रखने में अपना योगदान दे।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story