नामांकन में पीएम मोदी की विनम्रता और सहज व्यवहार सुर्खियों में

नामांकन में पीएम मोदी की विनम्रता और सहज व्यवहार सुर्खियों में
WhatsApp Channel Join Now
नामांकन में पीएम मोदी की विनम्रता और सहज व्यवहार सुर्खियों में


-जिला निर्वाचन अधिकारी के आग्रह पर कुर्सी पर बैठे, इस अंदाज के लोग हुए कायल

वाराणसी, 14 मई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को फिर दिखाया कि क्यों वे अन्य दूसरे नेताओं से अलग और संवेदनशील हैं। लोकसभा चुनाव में वाराणसी सीट पर भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन करने जिला रायफल क्लब के सभागार में प्रस्तावकों और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ पहुंचे प्रधानमंत्री ने जिला निर्वाचन अधिकारी को नमस्कार किया और खड़े रहे। यह देख जिला निर्वाचन अधिकारी एस राजलिंगम ने उन्हें कुर्सी पर बैठने के लिए आग्रह किया, तब प्रधानमंत्री और प्रस्तावक के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कुर्सी पर बैठे।

प्रधानमंत्री का शालीन व्यवहार सोशल मीडिया में सुर्खियों में है। नामांकन दाखिल करने के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनडीए के सहयोगियों से मुलाकात की। नामांकन में आने के लिए आभार जताया। खास बात यह रही कि प्रधानमंत्री एक-एक सहयोगी से मिले। इस दौरान उन्होंने सहयोगी दल अपना दल एस की अध्यक्ष केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल को नमस्कार किया तो उनके पति प्रदेश सरकार में मंत्री आशीष पटेल से हाथ मिलाया। भाजपा के वरिष्ठ नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केन्द्रीय मंत्री हरदीप पुरी, डॉ. महेन्द्रनाथ पांडेय, गृहमंत्री अमित शाह से मुस्करा कर मिले। नामांकन में भाजपा के घटक दलों की एकजुटता की भी लोगों ने सराहना की। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया अकांउट पर भी सहयोगी दलों का आभार जताया।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story