पीएम मोदी का चुनावी एवं राजनीतिक प्रबंधन गुजरात के लोग ही करते हैं : आलोक शर्मा

पीएम मोदी का चुनावी एवं राजनीतिक प्रबंधन गुजरात के लोग ही करते हैं : आलोक शर्मा
WhatsApp Channel Join Now
पीएम मोदी का चुनावी एवं राजनीतिक प्रबंधन गुजरात के लोग ही करते हैं : आलोक शर्मा


वाराणसी, 12 मई (हि.स.)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता आलोक शर्मा ने रविवार को भाजपा और केन्द्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा किअटैची लेकर आने और लौट जाने वाले सांसद काशी से राजनीति का ग्लैमर तो पाते रहे लेकिन काशी का बेटा होने का भाव नहीं जी सके। ऐसे वर्तमान सांसद भी पिछले दस वर्ष तक प्रधानमंत्री रहकर भी काशी के विकास का उसका हक नहीं दे सके।

कांग्रेस प्रवक्ता गोलघर स्थित पराड़कर भवन में मीडिया कर्मियों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि काशी शिक्षा और कला की पुरातन नगरी है लेकिन इन क्षेत्रों के साथ साथ उद्योग, व्यापार आदि किसी भी क्षेत्र में संस्थागत विकास नही हुआ। ढांचा गत विकास के कुछ न कुछ काम सभी शहरों में होते रहे हैं और ऐसे कुछ काम भले हो गये हों लेकिन उसके बावजूद वाराणसी के अनेक क्षेत्र सड़क, सीवर आदि से जुड़ी बुनियादी समस्याओं से जूझ रहा है। विगत दिनों में कई सफाई मजदूर सीवर के भीतर बुनियादी संसाधनों के बिना काम की स्थिति में जान गंवा चुके हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री काशी का सांसद होते हुये भी यहां कोई विश्वविद्यालय, शैक्षणिक संस्थान, कल कारखाना और रोजगार संवर्धन के अवसर नहीं दे पाए। यहां निर्माण के जो काम हुए तो सभी गुजराती कंपनियों के हाथ में रहे। स्मार्ट सिटी के भी सारे काम उन्हीं के हाथों में है। यहां तक कि मोदी का पूरा चुनावी एवं राजनीतिक प्रबंधन भी गुजरात के लोग ही करते हैं। किसी स्थानीय व्यक्ति पर उनका भरोसा नहीं है।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story