पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में किया जागरूक
-यमुनापार कार्यकर्ताओं ने 1435 बूथों पर सुना मन की बात
-महानगर में 1216 बूथों पर सुना मन की बात कार्यक्रम, हर बूथ पर बने 25 सदस्य
प्रयागराज, 27 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी यमुनापार के जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि पीएम मोदी ‘मन की बात’ में लोगों को जागरूक करते हैं। इसमें कोई राजनीतिक बातें नहीं करते। इस बार उन्होंने डिजिटल अरेस्ट से बचने की सलाह देते हुए सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दीं।
दिलीप चतुर्वेदी ने बताया कि रविवार को प्रधानमंत्री समृद्धि केन्द्र नारीबारी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ के 115वें संस्करण को रेडियो द्वारा सुना। प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मन की बात’ के माध्यम से डिजिटल अरेस्ट का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि कैसे डिजिटल अरेस्ट के तहत फ्रॉड किया जा रहा है और लोगों की गाढ़ी कमाई को लूटा जा रहा है। इससे बचने की अपील करते हुए उन्होंने धनतेरस दीपावली आदि की शुभकामनाएं दी। दिलीप चतुर्वेदी ने बताया कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम भारत ही नहीं कई देशों और विभिन्न भाषाओं में सुना जाता है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजनैतिक चर्चाएं नहीं करते। बल्कि देश की प्रतिभाओं को उभारने के साथ विभिन्न विषयों पर देश के नागरिकों को जागरूक करते हैं। दिलीप चतुर्वेदी ने बताया कि यमुनापार मे चार विधानसभाओं 20 मंडलों 311 शक्ति केन्द्र व 1435 बूथों पर मन की बात को देखा सुना गया।
इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को महानगर के सभी 15 मंडलों के 1216 बूथों पर सुना गया। इस दौरान हर बूथ पर 25 सदस्य बनाने का अभियान भी चलाया गया। जिला प्रवक्ता राजेश केसरवानी एवं मीडिया प्रभारी विवेक मिश्रा ने बताया कि महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र के नेतृत्व में सलोरी वार्ड के बूथ नंबर 91 में वरिष्ठ कार्यकर्ता नीरज दीक्षित के आवास पर, महापौर गणेश केसरवानी के नेतृत्व में उनके कैंप कार्यालय कीडगंज और जिला प्रवक्ता राजेश केसरवानी ने मुट्ठीगंज कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ मन की बात कार्यक्रम में सहभागिता की और सदस्यता अभियान चलाया। इसी तरह महानगर के मुट्ठीगंज, चौक, सिविल लाइन मंडल, कीडगंज, शिवकुटी, भारद्वाज, विश्वविद्यालय मंडल, वेणीमाधव, प्रीतमनगर, खुल्दाबाद सहित सभी 15 मंडलों में कार्यकर्ताओं ने मंडल अध्यक्षों के नेतृत्व में मन की बात सुना और हर बूथ पर 25 सदस्य ऑनलाइन बनाने का अभियान चलाया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।