प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य वर्ष 2047 में विकसित भारत : केशव प्रसाद मौर्य

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य वर्ष 2047 में विकसित भारत : केशव प्रसाद मौर्य
WhatsApp Channel Join Now
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य वर्ष 2047 में विकसित भारत : केशव प्रसाद मौर्य










मुरादाबाद, 05 अप्रैल (हि.स.)। आज भारत किसी को सताने के लिए शक्ति नहीं बढ़ा रहा हैं, किसी को दबाव में लाने के लिए शक्ति नहीं बढ़ा रहा हैं। आज आत्मनिर्भर भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इसलिए बढ़ रहा हैं क्योंकि उनका लक्ष्य एकदम स्पष्ट है और जब लक्ष्य स्पष्ट होता हैं तो वह पूरा होता हैं। नरेंद्र मोदी का लक्ष्य वर्ष 2047 में विकसित भारत है। यह बातें उत्तर प्रदेश सरकार में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को भाजपा बूथ अध्यक्ष सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहीं।

दिल्ली रोड स्थित एक होटल में आयोजित बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लिए व्यक्ति नहीं, राष्ट्र सर्वोपरि है। जब कोरोना में पूरी दुनिया परेशान थी। लोग जान बचाने की कोशिश में लगे थे, तब भाजपा का कार्यकर्ता जान की परवाह किए बगैर मानवता की रक्षा के लिए समर्पित भाव से कार्य कर रहा था।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे प्रत्येक पन्ना प्रमुख के ऊपर 60 मतदाताओं की जिम्मेदारी हैं। इस जिम्मेदारी को निभाने में वह कोई कसर नहीं छोड़ेंगे मुझे पूरा विश्वास है। सपा, बसपा व कांग्रेस के नेता तो अभी तक घर से भी नहीं निकले हैं। चार जून को 04 बजे भाजपा 400 के पार, फिर एक बार प्रचंड बहुमत की सरकार। इससे समूचा विपक्ष बौखलाया हुआ हैं, इनकी हवा खराब हैं, हवाइयां उड़ी हुई हैं।

केशव प्रसाद मौर्य कहा कि 06 दिसम्बर 1992 को कलंकित ढांचे की कार सेवा हुई थी वैसे ही सपा, बसपा, कांग्रेस राजनीति में कलंकित ढांचे की तरह खड़े हैं, इन पर कार सेवा के रूप में टूट पड़ो।

इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष संजय शर्मा, नगर विधायक रितेश गुप्ता, विधान परिषद सदस्य डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त, लोकसभा संयोजक डॉ विशेष गुप्ता, लोकसभा प्रभारी अशोक पाल, महानगर मीडिया प्रभारी राजीव गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित/दीपक/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story