पीएम मोदी के आहवान पर एक पेड़ मां के नाम लगाएं : डा. गौरव श्रीवास्तव
मुरादाबाद, 7 अगस्त (हि.स.)। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा रजि. मुरादाबाद तत्वाधान में बुधवार को महासभा के जिला अध्यक्ष व नगर निगम कार्यकारिणी उपाध्यक्ष डा. गौरव श्रीवास्तव एडवोकेट के नेतृत्व में
लाइनपार स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस पार्क में भारत को ग्लोबल वार्मिंग से बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर सभी चित्रांश बंधुओं द्वारा आम, अमरूद, ककरौंदा, कटहल एवं पीपल के 51 पेड लगाए गए। जिलाध्यक्ष डॉ गौरव श्रीवास्तव एडवोकेट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत समाज का प्रत्येक व्यक्ति एक पेड़ अपनी मां के नाम से अवश्य लगाएं। वर्तमान समय में बढ़ती ग्लोबल वार्मिंग के मद्देनजर पौधारोपण की अधिक से अधिक आवश्यकता हैं।
इस अवसर पर मुख्य रूप से अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रांतीय उपाध्यक्ष गिरिराज स्वरूप भटनागर, पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश चंद्र भटनागर, जिला महासचिव शेखर भटनागर, विशाल भटनागर, अजय सक्सेना, पुनीत सहाय, अजीत भटनागर, अनिल सक्सेना, राजेश भटनागर, पुष्पेंद्र भटनागर, आकाश भटनागर, प्रिंस भटनागर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / बृजनंदन यादव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।