पीएम मोदी एक भारत -श्रेष्ठ भारत के सपने को साकार कर रहे : डॉ एमपी सिंह
सुल्तानपुर, 17 सितम्बर (हि.स.)। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 74वें जन्मदिन पर मंगलवार को भाजपा ने 1900 से अधिक बूथों पर सेवा पखवाड़ा के तहत स्वच्छता अभियान की शुरुआत की। इस दौरान भाजपाइयों ने पार्क, मन्दिर एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर झाड़ू लेकर साफ सफाई का अभियान चलाया और पीएम के लम्बी आयु व उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। नगर अध्यक्ष आकाश जायसवाल के संयोजन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क की साफ-सफाई व उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर मौजूद पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ एमपी सिंह ने कहा स्वच्छ भारत से ही स्वस्थ भारत का निर्माण सम्भव होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2 अक्टूबर 2014 में देश को स्वच्छ व स्वस्थ बनाने के उद्देश्य से स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की थी। प्रधानमंत्री द्वारा देखा गया ‘स्वच्छ भारत’ का सपना अब साकार होने लगा है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री एक भारत श्रेष्ठ भारत की कल्पना को साकार कर रहे हैं।वहीं भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी ने बूथ संख्या 286 पर स्थित शंकर जी के मन्दिर पर कार्यकर्ताओं के साथ स्वच्छता अभियान चलाया। रघुवंशी ने बताया कि मंगलवार को जिले के 1900 से अधिक बूथों पर भाजपा ने स्वच्छता अभियान चलाकर प्रधानमंत्री के दीर्घायु की कामना की। भाजपा सेवा पखवाड़ा के दौरान 2 अक्टूबर तक विभिन्न गतिविधियां आयोजित करेंगी।
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष डॉ प्रीति प्रकाश, अशोक श्रीवास्तव, इन्द्रदेव मिश्रा, विनोद कुमार पांडेय, रजनीश मिश्रा, सौरभ पाण्डेय, राजकुमार सोनी, रेनू सिंह, प्रवीण मिश्रा, सभासद अरुण तिवारी, अजय सिंह,अखिलेश मिश्रा, मंगरू प्रजापति, विनोद सिंह, राजीव सिंह, रवि श्रीवास्तव,अनुज प्रताप सिंह, वीरेंद्र भार्गव, रीना जायसवाल, सचिन अग्रहरि, प्रदीप मिश्रा,अनुज श्रीवास्तव, भरत सोनी, डीपी श्रीवास्तव,लालेन्द्र प्रताप सिंह, रामदेव अग्रहरि,मान सिंह आदि मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दयाशंकर गुप्ता
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।