मन की बात कार्यकर्ताओं को देती है प्रेरणा: प्रकाश पाल

मन की बात कार्यकर्ताओं को देती है प्रेरणा: प्रकाश पाल
WhatsApp Channel Join Now
मन की बात कार्यकर्ताओं को देती है प्रेरणा: प्रकाश पाल


कानपुर, 26 नवम्बर (हि.स.)। प्रधानमंत्री अपने मन की बात कार्यक्रम में हर बार अनेकों सामाजिक विषयों को भी रखते है जो हम सब कार्यकर्ताओं को प्रेरणा देने का काम करता है। यह बात रविवार को बूथ 190 बर्रा में सैकड़ों बूथ के कार्यकर्ताओं के संग मन की बात कार्यक्रम के बाद भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कही।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के कार्यक्रम में कहा की आज के ही दिन आतंकियों ने मुंबई समेत पूरे देश को थर्रा कर रख दिया था, लेकिन ये भारत का सामर्थ्य है कि हम उस हमले से उबरे और अब पूरे हौसले के साथ आतंक को कुचल भी रहे हैं। 26 नवंबर का दिन बहुत महत्वपूर्ण है। 1949 में आज ही के दिन संविधान सभा ने भारत के संविधान को अंगीकार किया था आदि अनेको विषयों को रखा।

इस मौेके पर मन की बात के क्षेत्रीय प्रभारी अनूप अवस्थी ने बताया की भाजपा क़ानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के सभी 17 जिलों के 20788 बूथों पर मन की बात कार्यक्रम सम्पन्न हुआ है। जिसमे सभी सांसदों, विधायकों, क्षेत्र मे निवास करने वाले प्रदेश पदाधिकारियों, क्षेत्रीय पदाधिकारियों, जिला अध्यक्षों,जिला प्रभारियों सहित सभी बूथ तक कार्यकर्ताओं ने अपने अपने आवंटित बूथों पर मन की बात कार्यक्रम को सुना।

हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story