प्रधानमंत्री मोदी ने ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी का किया उद्घाटन
लखनऊ, 19 फरवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी लखनऊ में सोमवार को ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी) का उद्घाटन किया। उन्होंने जीबीसी के माध्यम से 10 लाख करोड़ रुपये की 14 हजार निवेश परियोजनाओं का शुभारंभ किया। थोड़ी देर में वह कार्यक्रम को भी संबोधित करेंगे।
कार्यक्रम में प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रक्षा मंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह के अलावा हजारों निवेशक मौजूद हैं।
पूर्व में कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के लखनऊ पहुंचने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया।
हिन्दुस्थान समाचार /पीएन द्विवेदी/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।